नगर पंचयात अर्की को एक महीने के भीतर मिलेगा अध्यक्ष , अधिसूचना जारी

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (30 अगस्त)नगर पंचायत अर्की में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के बाद उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने एक महीने में अध्यक्ष के रिक्त पद को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है । यानी 27 सितंबर से पहले अध्यक्ष पद भरने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है ।  

 

बता दें नगर पंचायत अर्की के दो कांग्रेस और दो भाजपा समर्थित पार्षदों ने कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष के खिलाफ बीते आठ अगस्त को एसडीएम के माध्यम से उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव भेजा था । 27 अगस्त को चार पार्षदों ने नगर पंचायत के कार्यालय में एसडीम की अध्यक्षता में फ्लोर टेस्ट किया था । इसमें निवर्तमान अध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित दो अन्य पार्षद नदारद रहे थे ।

और उपाध्यक्ष  हेमेंन्द्र गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सौंपा गया

ज्ञात हो कि नगर पंचायत के कुल सात पार्षदों में पांच कांग्रेस समर्थित जबकि दो भाजपा समर्थित हैं । कांग्रेस के दो पार्षदों ने भाजपा समर्थित पार्षदों के साथ मिलकर अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलकर उसे अध्यक्ष पद से हटा दिया, और मौजुदा दौर में नप के पूर्व उपाअध्यक्ष हेमेंन्द्र गुप्ता  कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहें है। 

 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चारों पार्षदों (भाजपा, कांग्रेस) की जोड़ी कब तक एक दूसरे का साथ निभाने में कमयाब होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!