
11 April 2021
बाघल टाइम्स
द कृषक उत्पादक समिति धुन्दन के सौजन्य से प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक व होम्यो पद्धति के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस दौरान वरिष्ठ आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारी अर्की नरेश लाल गुप्ता की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम डॉ अर्चना महाजन ,डॉ कमल पाल ,डॉ सुरेंद्र कुमार व होम्योपैथिक डॉ सरला ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
कैंप में 76 लोगों के रक्तचाप व शुगर की जांच की गई। होम्यो पद्धति से डॉ सरला ने 51 लोगों के स्वास्थ्य को जांचा।व आयुर्वेदिक पद्धति से 193 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस कैंप में कुल ओपीडी 244 रही तथा मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
कृषक उत्पादक संघ के प्रधान रतन चंद बट्टू ने सभी लोगों का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि
भविष्य में भी कृषक उत्पादक संघ धुन्दन लोगों की सेवा के लिए ऐसे आयोजन करता रहेगा।
इस मौके पर जलागम विकास परियोजना धुन्दन के प्रधान रूप लाल वर्मा,सचिव राजपाल ठाकुर,एफपीओ के उपप्रधान राजेंद्र ठाकुर,जलागम परियोजना की उपप्रधान सोमा गौतम,परसराम वर्मा,राजेंद्र वर्मा,कर्म चंद ठाकुर,मुंशी राम वर्मा,पूर्व पंचायत प्रधान धुन्दन प्रेमचंद,पंचायत उपप्रधान मदन शर्मा,अमरदेव। सहित अन्य लोगों ने इस कैंप को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
