
धुंदन के साई स्कूल में रितुल 86% अंकों के साथ रहा प्रथम
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 29 मार्च ) प्रारंभिक शिक्षा खंड धुंदन के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय, साई में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
इस परीक्षा परिणाम में 8वीं कक्षा के छात्र रितुल ने कुल 800 में से 688 अंक प्राप्त किए हैं।

रितुल ने कुल 86% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।
रितुल गांव साई (स्यावटा) के राजेंद्र कुमार व पिंकी देवी के सुपुत्र है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता-पिता को दिया है। वह बड़ा होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है।
