बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट(19जून )
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन की एनएसएस इकाई ने कोरोना महामारी के चलते शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रतिभा उत्सव मनाया।इस आयोजन में विद्यालय की एन एस एस इकाई योग सप्ताह मना रही है।इस श्रृंखला मे प्रतिभा उत्सव के अंतर्गत विशेष आसन छात्रों ने किए।कार्यक्रम अधिकारी पीसी बट्टू ने बताया कि इस उत्सव में एनएसएस के लगभग 25 स्वयं सेवकों ने भाग लियामआनलाईन स्वयं सेवियों ने अपने परिवार सदस्यों को भी प्रतिभा उत्सव में शामिल किया।पीसी बट्टू ने आभासी कक्ष से सूक्ष्म व्यायाम,आसन,प्राणायाम,मुद्राओं व एक्यूप्रेशर की जानकारी दी।स्वयंसेवियो ने शीर्षासन,सर्वांगासन,वृक्षासन,पश्चिमोत्तानासन,धनुरासन आदि कई आसनों को स्वयं करके स्वस्थ रहने का जागरूकता अभियान चलाया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने स्वयं सेवियों के इस जागरूकता अभियान की सराहना की।
