
बाघल टाइम्स नेटवर्क
26 फरवरी/ टी-20 मुकाबले के लिए धर्मशाला में खेले जाने वाले दूसरे व तीसरे मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगवाई में भारतीय टीम व कप्तान दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है। धर्मशाला के कंडी स्थित होटल में दोनों टीमों को कोविड नियमों के तहत पुख्ता बंदोबस्त में ठहराया गया है। हर जगह को सेनेटाइज किया जा रहा है।
वहीं सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस जत्था पूरे धर्मशाला क्षेत्र में फैल गया है। ट्रैफिक से लेकर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। स्टेडियम में बिना वजह किसी को एंट्री नहीं दी जा रही। आज होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है। ग्राउंड को अच्छे से सुखाने का प्रयास किया जा रहा है।
राज्यपाल-मुख्यमंत्री को न्योता
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भी शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे। उन्होंने एचपीसीए अधिकारियों से बैठक कर मैदान सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा के बीच भारत व श्रीलंका के बीच मैच करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैच के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया गया है। दोनों के ही आने की उम्मीद है। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की है।
कहीं बारिश न बिगाड़ दे खेल
प्रदेश में लगातार रूक-रूक हो रही झमाझम बारिश के चलते लोगों में मैच को लेकर असमंजस बरकरार है। बावजूद इसके शनिवार (आज) शाम के समय मौसम साफ रहने की संभावना बन रही है। इसके चलते क्रिकेट प्रेमियों को मैच होने की पूरी उम्मीद बनी हुई है।बता दें कि पिछले दो मैच बारिश के कारण इस क्रिकेट स्टेडियम में धुल चुके हैं। पर इस बार सभी को मैच के सफल होने की उम्मीद है।
