
बघाल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 दिसम्बर) दाड़लाघाट क्षेत्र की ग्याणा पंचायत में माइनिंग एरिया के पांचों पंचायतों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता बाघल विकास परिषद के अध्यक्ष व दी माइनिंग एरियाज लैंड लूजर सहकारी परिवहन सभा ग्याणा के संस्थापक परस राम ने की। बैठक में नवनिर्मित दी माइनिंग एरियाज लैंड लूजर सहकारी सभा के लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में सभा द्वारा गाड़ी डालने के लिए जो शर्ते कंपनियों के लिए लिखित रूप में रखी गई थी।उन सभी कुटेशनो को बैठक में सभी के सामने रखा व सभी शर्तों को लिखित रूप से स्वीकार करते हुए मेरिट के आधार पर टाटा मोटर्स को सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इंश्योरेंस फ्री,टी सी एस फ्री,लोएस्ट प्राइस व दो महीने के अंदर दाड़लाघाट में सर्विस सेंटर खोलना आदि शर्तें लिखित रूप से टाटा मोटर्स द्वारा स्वीकार की गई।

परसराम ने कहा कि वर्ष 1992 से लेकर आजतक जिन लोगों को किसी भी सभा में सदस्यता नहीं मिली थी उन लोगों के लिए यह ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि भविष्य में दाड़लाघाट के ट्रांसपोर्टरों के हित को लेकर जो भी उचित होगा वह निस्वार्थ भाव से किया जाएगा,।
कहा कि इस दौरान अंबुजा सीमेंट से कई सालों से पेंडिंग तेल हाईक,बैक लोड पर्ची तीसरे चक्र आदि बारे चर्चा हुई ।
इस मौके पर रूपराम,दयाराम,धनीराम,पवन कुमार,कर्म चंद,नेकराम,देशराज,खेमराज,रूपलाल,कृष्णलाल,बलदेव राज सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
