देश राज्यों से कुछ खास बड़ी खबरें

बाघल टाइम्स

(19मई ) शाम देश राज्यों से बड़ी खबरे ।

1* अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात Tauktae की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। गुजरात के मुख्यमंत्री भी बैठक में उपस्थित रहे

2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और दीव के चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। वह अहमदाबाद में समीक्षा बैठक भी करेंगे

3 अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते ने मंगलवार देर रात दक्षिणी राजस्थान में प्रवेश किया जहां बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई

4 भारत में कोरोना के नए केस भले ही कम हो रहे हों, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों ने सारा रेकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,67,334 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 4,529 लोगों ने अपनी जान गंवाई है

5 भारत में अबतक कोरोना के कुल 2,54,96,330 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें ऐक्टिव केसों की संख्या 32,26,719 है। अबतक 2,19,86,363 लोग कोरोना फ्री हो चुके हैं जबकि 2,83,248 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। यह आंकड़ें स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने जारी किए हैं।

6 शुभ संकेत धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: देश के 200 जिलों में कम हुए रोजाना केस, पॉजिटिविटी रेट में भी घटी

7 तंज: वैक्सीन की किल्लत दूर करने को गडकरी ने दिया सुझाव, कांग्रेसी नेता बोले-आपके बॉस सुन रहे हैं क्या?

8 मंत्री एस जयशंकर की चेतावनी- विदेश के मसलों पर न बोला करें अरविंद केजरीवाल, रिश्ते ख़राब कर सकते हैं गैरजिम्मेदाराना बयान

9 बीजेपी का दावा- सौम्या वर्मा ने तैयार की सरकार को बदनाम करने वाली ‘टूलकिट’, सोनिया गांधी से मांगा जवाब

10 टूलकिट विवाद: बाबा रामदेव का कांग्रेस पर हमला, लगाया हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश का आरोप

11 टुलकिट मामला:भाजपा की ‘जालसाजी’ सफल नहीं होगी, नड्डा, पात्रा और स्मृति ईरानी को जाना पड़ सकता है जेल: कांग्रेस

12 वॉट्सऐप पर सख्त हुआ सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, एक बार फिर कहा- वापस लें नई प्राइवेसी पॉलिसी, दे 7 दिन में जबाब

13 कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए ‘विशेष टास्क फोर्स’ बनाएगी दिल्ली सरकार, हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला

14 नारदा घोटाला: ममता बनर्जी के खिलाफ सीबीआई ने हाईकोर्ट में दायर की अर्जी, मुख्यमंत्री की बढ़ सकती है मुसीबत

15 राजस्थान: BJP विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

16 राजस्थान में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। गहलोत सरकार ने इसका एलान करते हुए कहा कि ब्लैक फंगस खतरनाक रूप लेते जा रहा है इसलिए इसपर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है

17 दिल्ली में म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के कई मामले दर्ज किए गए हैं। 75-80 मामले एम्स में, मैक्स अस्पताल में 50 मामले और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में दस मामले सामने आए हैं।

18 फिलस्तीन से संघर्ष के बीच इजरायल ने भेजी मदद, भारत पहुंची 3 टन ऑक्सीजन डिवाइस

19 शेयर बाजार: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 50 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!