
अर्की के इलाके में देव मंढोड़ मंदिर में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 15 अप्रैल ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत इलाके में चोरी की घटना से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
पुलिस में यह शिकायत गोपाल निवासी अर्की ने दर्ज करवाई कि गांव डाडल के देव-मंढोड़ मन्दिर में बीते 12 अप्रैल 2025 को मान सिंह तनवर जब सुबह मन्दिर में पुजा करने गए तो पाया कि मन्दिर के बाहर रखे दानपात्र का ताला टुटा हुआ है। इसके साथ ही मन्दिर के अन्दर रखे दानपात्र के ताले को भी तोड़ने की कोशिश की गई है। इसकी सूचना उन्हें मान सिंह तनवर ने दी। जिस पर पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज किया गया।
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस थाना अर्की की टीम द्वारा मौके से जुटाये गए तकनीकी साक्ष्यों तथा सीसीटीवी फुटेज के विश्लेष्ण के आधार पर बीते 14 अप्रैल 2025 को ही चोरी की इस वारदात में संलिप्त आरोपी देवराज पुत्र मस्त राम निवासी गांव नगरवाड़, भूमती तहसील अर्की (सोलन) आयु 46 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान पाया गया है कि इस आरोपी ने मन्दिर के दानपात्र से करीब 1200 रूपये चुराये थे। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल की जा रही है। इस मामले में आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
