
बाघल टाइम्स
अर्की

(18मई) पंचायत का हर गांव-हर परिवार कोरोना महामारी से बचा रहे इसके लिए अर्की उपमण्डल के ग्राम पंचायत देवरा द्वारा हर घर सैनेटाइज़ करने की मुहिम शुरू की गई है । इस मुहिम के तहत देवरा पंचायत के पांचों वार्डो में वार्ड सदस्यों की अगुवाई में घर घर सैनेटाइज़र का छिड़काव किया गया ।
पंचायत के देवरा,खालसा पाटी,मंज्याट,कोखड़ी व जखौली वार्ड के अधीन आने वाले सभी गांव के घरों को सैनेटाइज़ करने की मुहिम पूरी कर ली गई है। इस मुहिम के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि जहां कोविड 19 को लेकर लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के लिए जागरूक कर रहे है वहीं इसका सख्ती से पालन करने का आह्वाहन भी कर रहे है ।

ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए पंचायत सजग है । इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत के हर घर को सैनेटाइज़ किया जा रहा है । इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड 19 नियमों को लेकर जहाँ जागरूक किया जा रहा है,वहीं इसका सख्ती से सभी को पालन करने का आग्रह भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का सहयोग करे । इस मौके पर उप प्रधान कृष्णचंद ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य राकेश कुमार,वार्ड सदस्य रीता ठाकुर,शर्मिला गौतम,कमल ठाकुर,हरीलाल, निर्मला देवी व संजय ठाकुर,योगेश गौतम,जगदीश सहित अन्यो ने अपनी विशेष भूमिका निभाई ।