
बाघल टाइम्स
(26 जून ) देव भूमि हिमाचल प्रदेश इन दिनों कई मामलो को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। बीते दिनों सोलन जिला में एक पत्र बंम के चर्चे अभी ठंडे भी नहीं हुए थे कि कुल्लू में केन्द्रीय मंत्री के दौरे के दौरान एस पी (कुल्लू) व मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल पुलिस अधिकारी के बीच लात घूसों की गूंज देश में फैल गई।
अब बीते शुक्रवार की रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो गया जिसमें धर्मशाला से भाजपा के विधायक बने विशाल नैहरिया के खिलाफ उनकी एच ए एस पत्नी ने मारपीट के के साथ साथ अन्य कइ खुलासे किए हैं । जिसके बाद उन्होने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है।
़
बता दें विधायक विशाल नेहरिया और उनकी पत्नी ओशिन शर्मा की शादी कुछ ही समय पहले हुई है। शादी से पहले ओशिन शर्मा नगरोटा सूरियां ब्लॉक में बीडीओ के पद पर रह चुकी हैं। वर्तमान में ओशिन शर्मा धर्मशाला में बतौर एच ए एस पद पर सेवाएं दे रही हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रदेश सरकार पत्र बंम की तरह इस मामले को शांत करने में प्रदेश सरकार धर्मशाला के विधायक का कितना साथ देगी
