
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 जुलाई ) ग्राम पंचायत सरयांज में वन मंडल कुनिहार द्वारा वन महोत्सव मनाया गया ।इस मौके पर हिमको के अध्यक्ष रत्न सिंह पाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यतिथी ने देवदार का पौधा लगाकर वन परिक्षेत्र स्तरीय 72 वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस दौरान विशेष अतिथि व पंचायत के अन्य सदस्यों ने पौधरोपण कर कारगिल में शहीद हुए जवानों को याद कर श्रदांजलि दी।
मुख्यतिथी ने लोगों को वन महोत्सव की बधाई दी तथा लोगों से वनों व अपनी निजी भूमि में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर इनके संरक्षण के लिए वन विभाग के साथ सहयोग की अपील की। इस मौके पर पंचायत के माध्यम से सरयांज पंचायत के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी कुनिहार एचके गुप्ता द्वारा भी देवदार का पौधा लगाकर स्थानीय लोगों को वनों के महत्व के बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर व पंचायत के सभी सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या भुवनेश्वरी, बीडीसी सदस्या रीता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत सरयांज रमेश ठाकुर, उप प्रधान प्रकाश गौतम, भूतपूर्व प्रधान संत राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
