बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 मार्च)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के घर से देशी शराब पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि अमर देव पुत्र राम प्रकाश निवासी गाँव रच्छाकड़ा डा0 हनुमान बड़ोग (अर्की) अपने रिहायशी मकान व करियाना की दुकान में शराब रखकर बेचने का काम करता है। जिसपर पुलिस ने मौके से 21 बोतले शराब बरामद की । जिनमे 18 बोतले शराब देसी मार्का सन्तरा न0 1 तथा 3 बोतले शराब देसी मार्का पहाड़ी सन्तरा न0 1 बरामद की।

डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है
