
बाघल टाइम्स
अर्की

(17जून) अर्की के लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद ने अपनी खून पसीने की कमाई का एक हिस्सा से लगातार दूसरे वर्ष कोविड फंड के लिए दान कर समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
अर्की के गांव बातल से संबंध रखने वाले सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद ने वीरवार को एसडीएम अर्की विकास शुक्ला को कोविड फंड हेतू दो हजार रूपये दान दिए। एसडीएम शुक्ला ने बताया कि यह सज्जन इससे पूर्व भी कई बार दान कर चुके हैं तथा इनके द्धारा दान की गई राशि का अब तक कुल छब्बीस हजार रूपये हो चुका है । शुक्ला ने कहा कि ऐसे व्यक्ति महामारी में प्रशासन की सहायता करने के साथ साथ समाज के लिए एक बड़ा संदेश भी देते हैं
कहा कि दिनेश चंद की सामाहिक दायित्वों के प्रति जिम्मेदारी प्रशंसा और समर्पण की भावना काबिले तारीफ है।
