
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (09 जुलाई )हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट ने अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि एक ऐसा व्यक्तित्व जो हमेशा ही इंसानियत के साथ सबके दिल में अपने लिए प्यार सम्मान इज्जत की छाप छोड़ गया और राजनीति में हर कदम बहुत ही सुलझी हुई यादगारें,बिना किसी भेदभाव के सभी को गले लगा कर समभाव का पाठ पढ़ा कर चला गया।
ऐसी अद्वितीय शख्सियत को हम शत शत नमन करते हैं और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

ऐसे उद्गार व्यक्त करने वाले एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखराम नड्डा,महासचिव प्रेम केशव,गीता राम,नंदलाल शर्मा,कपलास,शांता,संतराम,रविदत्त,मदनलाल,परसराम,गोरखु राम,फुल राम,जगन्नाथ शर्मा,तुलसीराम सहित अन्य सदस्यों ने प्रभु से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की ।
