
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो (18 नवम्बर) मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत पर आज (वीरवार) रौड़ी गांव में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने गांव में फैल रहे प्रदूषण का जायजा लिया। प्रेस के नाम ब्यान जारी करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन परशिकायत दर्ज की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों नेअम्बुजा प्लांट का दौरा कर अंबुजा के अधिकारियों को हिदायत दी कि रौड़ी गांव में कोयले तथा लाइमस्टोन से बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण लगाया जाए ।तथा कोल यार्ड को भी कवर किया जाए। इसके अतिरिक्त एयर मॉनिटरिंग की मशीन को रौड़ी गांव में लगाया जाए ।
जिसपर कंपनी एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने 20 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का वक्त मांगा।
शर्मा ने बताया कि जाहिर है कि इस समय क्षेत्र के लोग कंपनी के खिलाफ बढ़ते प्रदूषण को लेकर कंपनी के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं।
उधर लोगों का कहना है कि क्षेत्र में प्रदूषण की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। यही नहीं लोगों के पालतू जानवरों गाय भैंस इत्यादि के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट के बटेड़ गांव में हाल ही में एक हफ्ते में 5 गायों की मृत्यु इस बात को दर्शाता है कि क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर कितना बढ़ चुका है तथा एयर क्वालिटी का स्तर बहुत खराब हो गया है। क्षेत्र में पानी के स्रोत सूख रहे हैं जिस कारण सरडमरास क्षेत्र के लोगों की जमीने पूरी उजाड़ पड़ गई है क्योंकि पानी के श्रोतर या तो खराब हो गए या पूरी तरह सूख गए हैं।
