
2 May 2021
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दाड़लाघाट व आसपास के बाजार,सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों सहित शनिवार व रविवार को बंद रहे।जिसमें केवल मैडीकल,दूध,सब्जी की दुकानें खुली रहीं। ख
कोई प्रशासन के आदेशों की अवहेलना न करे इसके लिए दाड़लाघाट पुलिस चौकी प्रभारी जीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीमे गश्त करती हुई नजर आई।
वहीं दाड़लाघाट क्षेत्र के लोगों ने इस कोरोना की जंग से लड़ने में प्रशासन द्वारा इसे महत्वपूर्ण कदम बताया,ताकि लोग अपने घरों में रहकर इस महामारी से लड़ सके।
व्यापार मंडल दाड़लाघाट के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि दाड़लाघाट बाजार में आवश्यक वस्तुओं की चीजों की दुकानों के सिवा सभी दुकानें बंद रही।बाजार बंद होने से दाड़लाघाट बाजार में सन्नाटा भी पसरा रहा।लोगों को दूध,ब्रैड,सब्जी व दवा की खरीद के लिए कोई भी परेशानी नही हुई।वहीं दुकानदारों ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग दिया।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीमे पूरी तरह से मुस्तैद है तथा सभी जगह कोविड 19 के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए आग्रह भी किया जा रहा है।
