दाड़लाघाट पुलिस गाड़ियों में माइक लगाकर क्षेत्र में कोरोना से बचने का कर रहे प्रचार।

13 May 2021

बाघल टाइम्स 

दाड़लाघाट

कोरोना क‌र्फ्यू में नियमों का पालन करने और बिना मास्क घूमने वालों पर दाड़लाघाट पुलिस लोगों को जागरूक के साथ साथ उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है।वही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने का बीड़ा भी उठाया है।

लोगों के सीधे चालान न कर पुलिस गाड़ी में लाउडस्पीकर लगाकर जगह-जगह लोगों को जागरूक कर रही है। हालांकि उल्लंघन करता के खिलाफ चालान भी काटे जा रहे हैं।
पुलिस आम जनता से मास्क पहनने,एक दूसरे से हाथ न मिलाने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने का आग्रह कर रही है।पुलिस लोगों से बेवजह बाजार और भीड़भाड़ वाली जगह में न जाने की अपील कर रही है ताकि कोरोना से अपने परिवार और गांव को बचाया जा सके।
दाड़लाघाट थाना प्रभारी जीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम गाड़ी में माइक लगा कर दाड़लाघाट सहित दूसरे क्षेत्रों में लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने का बार-बार आग्रह करती दिखी।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति पूरे उपमंडल में जागरूक किया जा रहा है।जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे,सावधानियां नहीं बरतेंगे,तब तक कोरोना से लड़ाई जितना मुमकिन नहीं है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल में बाहर से आ रहे लोगों को बिना कोविड पास व टेस्ट किए बिना क्षेत्र में एंट्री नही मिलेगी।प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों सहित अन्य जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए पुलिस थाने के बाहर नाके लगाकर चेकिंग भी कर रही है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जो जरूरी सेवाओं के लिए आ रहे थे।जबकि दाड़लाघाट थाने के कर्मचारियों ने अन्य कई जगह नाकेबंदी कर रखी है।आवाजाही करने वालों से पूछताछ की जा रही है।

अति आवश्यक कार्य से बिना पास के जो लोग आ रहे हैं,उनको मैनुअल तरीके से एंट्री दी जा रही है।उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!