
23 March 2021
बाघल टाइम्स

ग्राम पंचायत दावटी की प्रधान इंद्रा शर्मा की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। उनहोने लोगों से आह्वान किया कि अपने आस पास सफाई रखे तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करे। इसके अलावा इंद्रा शर्मा ने महिला मंडल की सदस्यों को भी जागरूक किया।
इस मौके पर महिला मंडल द्वारा अपने अपने गांव में सफाई की गई।इस अवसर पर पंचायत प्रधान इंद्रा शर्मा,उमा,मीरा,कौशल्या,सरला,सुषमा,ममता,मीना,रूपा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
