
दानोंघाट में दो युवकों से 427 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 जनवरी) शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दाड़लाघाट पुलिस ने दो युवकों से 427 ग्राम चरस बरामद की है । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम थाना प्रभारी सुभाष कुमार के साथ गश्त पर थी । इस दौरान शिमला की ओर जा रहे एक ट्रक को दानोघाट के समीप जांच के लिए रोका गया । तलाशी लेने के दौरान दो युवक के पास से 427 ग्राम चरस बरामद हुई । युवकों की पहचान सुमन कुमार और मनोज कुमार के रूप में हुई , जो जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं ।

मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की । उन्होंने बताया कि युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है । युवक चरस कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे इसकी पूछताछ की जा रही है ।