
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो 04 मार्च पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट , गाली-गलौच और जान से मारने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने शिकायतकर्ता के अनुसार मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे धर्म सिंह पुत्र मस्त राम निवासी गांव मलेठी डा0 नवगांव (अर्की) काम करने के लिए अपनी जमीन में आ रहा था जब यह अपनी जमीन पर पहुंचा तो राजु, ममता, हिरा सिंह की पत्नी, व अन्य लोगों ने इसकी जमीन पर जबरदस्ती घुस कर वहाँ लगी कंटीली तार को तोड़ दिया तथा इसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
