
दाड़लाघाट में पुलिस ने युवक से चिट्ठा किया बरामद
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (07 जून) दाड़लाघाट पुलिस ने एक युवक से चिट्ठा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आज (बुद्धवार) सुबह करीब 4 बजे पुलिसकर्मी गश्त पर थे। इस दौरान लिंक रोड़ सुल्ली ट्रक यार्ड के समीप पहुंचे तो सुल्ली रोड़ की तरफ से एक युवक हितेश कुमार निवासी चुनाड़ (भूमती) अपने दाहीनें हाथ में सफेद रंग का कैरी बैग लेकर जा रहा था जो एक दम से पुलिस की गाड़ी अपने पास आता देखकर हड़बड़ा गया और सुल्ली रोड़ की तरफ भागने लगा। तलाशी लेने पर युवक कै री बैग के अन्दर से 1.01 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
