
3 May 2021
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को दरकिनार कर दाड़लाघाट के कृषि विभाग दफ्तर पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते सोमवार को बीज वितरण के समय पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।बता दे कि सब उपमंडल के अंतर्गत ईएसआई अस्तपाल के निकट दाड़लाघाट कृषि विभाग (एग्रीकल्चर) का दफ्तर है।इस दौरान दाड़लाघाट व आसपास के गांव से आये हुए लोगों को बीज का वितरण किया गया। लेकिन बीज लेने के चक्कर में किसान सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
बीज वितरण के समय पुलिस विभाग का कोई कर्मचारी न होने के चलते लोग बेधड़क एक-दूसरे से सटकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।स्थानीय लोगों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां देखने को मिली।बाद में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना न करने के चलते पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।गौर रहे कि लोगों द्वारा किस तरह से अपनी जान की परवाह न करते हुए बीज लेने के लिए दूरी की अनुपालना न करते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई।

क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं फिर भी लोगों को कोरोना का बिल्कुल भी भय नहीं है।एग्रीकल्चर कार्यालय के अधिकारी बीज वितरण के दौरान कोई भी उचित व्यवस्था करने में असहाय नजर आए,आखिरकार पुलिस को आकर स्थिति पर काबू करना पड़ा।बता दें कि जिला सोलन में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के ग्राफ के बावजूद भी लोग सचेत नहीं हो रहे है।कोरोना के खतरे को नजरअंदाज कर किसान एक-दूसरे से पूरी तरह सटकर खड़े नजर आए।आखिर में पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया।