क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं फिर भी लोगों को कोरोना का बिल्कुल भी भय नहीं है।एग्रीकल्चर कार्यालय के अधिकारी बीज वितरण के दौरान कोई भी उचित व्यवस्था करने में असहाय नजर आए,आखिरकार पुलिस को आकर स्थिति पर काबू करना पड़ा।बता दें कि जिला सोलन में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के ग्राफ के बावजूद भी लोग सचेत नहीं हो रहे है।कोरोना के खतरे को नजरअंदाज कर किसान एक-दूसरे से पूरी तरह सटकर खड़े नजर आए।आखिर में पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया।