
दाड़लाघाट बैंक में गोल्ड लोन घोटाला, गोल्ड वैल्यूअर मुंबई से गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 21 मार्च ) पुलिस थाना दाड़लाघाट की पुलिस टीम ने गोल्ड लोन घोटाले में मुख्य आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस में इस मामले की शिकायत बीते साल 30 जून 2024 को अमिताभ शर्मा हाल एरिया मैनेजर क्रेडिट इन्टैलीजैन्स विभाग, एचडीएफसी बैंक मोहाली (पंजाब) द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गौतम भौमिक पुत्र सतीश भौमिक नामक एक व्यक्ति नें बैंक की दाड़लाघाट शाखा से 21 मार्च 2023 को सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर 4,21,000 रूपये का गोल्ड लोन लिया था। बैंक द्वारा आरोपी के गिरवी रखे गए आभुषणों की शुद्धता का मूल्यांकन बैंक के सूचीबद्ध स्वर्ण परखकर्ता साहेब मोंडल से करवाया गया परन्तु साहेब मोंडल ने गौतम भौमिक व योगेंद्र चौहान एचडीएफसी बैंक दाड़लाघाट के मैनेजर के साथ एक षड़यन्त्र के तहत गिरवी रखे नकली आभूषणों की शुद्ता को सही बताया। बैंक के ऑडिट के दौरान इन आभुषणों की शुद्धता संदिग्ध पाई गई। इसकी जांच करने के लिए 20 जनवरी 2024 को नोटरी पब्लिक की मौजूदगी में सोने के आभूषण वाले पैकेट को खोला गया, जिसमें बैंक के पास गिरवी रखे गए 11 आभूषणों में से 4 चूड़ियां नकली पाई गई। पुनर्मूल्यांकन के दौरान बैंक के पास गिरवी रखे गए आभूषणों का मूल्य 1,44,600 रुपये था, जबकि परखकर्ता साहेब मंडल द्वारा दिया गया मूल्यांकन 4,21,208.72 रुपये था।

जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना दाड़लाघाट में यह मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम द्वारा मुख्य आरोपी साहेब मांडल पुत्र तपस मांडल गांव अकौंड़ी जिला मैदनीपुर पश्चिम बंगाल आयु 33 साल को बीते 19 मार्च को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस आरोपी को अदालत में पेश किया गया जंहा इसे 05 दिन न्यायिक हिरासत रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस द्वारा आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।
इस मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही जारी है।