दाड़लाघाट पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थानों को किया जा रहा सेनेटाइज।

image

10 May 2021

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट

सोमवार को ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया की अगुवाई में सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया गया। इन स्थलों के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के बस स्टैंड,पुलिस थाना परिसर,ईएसआई हॉस्पिटल परिसर,अंबुजा चौक,यूको बैंक,पोस्ट आफिस,बीएसएनएल कार्यालय, एसबीआई बैंक तथा इन्हीं स्थलों के साथ लगती दुकानों को भी सैनिटाइज किया गया।

इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 10 स्यार में जल शक्ति कार्यालय परिसर,मारुति सुजुकी शोरूम व सभी दुकानों को सेनिटाइज किया गया।पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने लोगों से अपील की कि बढ़ते संक्रमण को देखकर अपने अपने घर में ही रहे तथा प्रशासन द्वारा दी गई सी हिदायतों का अक्षरसः पालन करें।

इस मौके पर उप प्रधान हेमराज,वार्ड सदस्य ललित गौतम ,उमेश , महेश तथा जगदीश्वर शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!