दाड़लाघाट क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की ऊना से बरामद।


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (21 नवम्बर)   दाड़लाघाट थाना के अंतर्गत लापता एक नाबालिग़ लड़की को ऊना के बंगाणा से रिकवर कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग लड़की ऊना के बंगाणा में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तथा लड़की से पुलिस थाना बंगाणा में पूछताछ शुरू कर दी है । फिलहाल पुलिस कर्मियों द्वारा नाबालिक लड़की के ब्यान लिए जा रहे है।

बता दें शुक्रवार शाम दाड़लाघाट क्षेत्र से एक लड़की लापता हो गई थी। जिसपर लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज की थी कि इसकी बेटी अपनी सहेली के घर किताब लाने के लिए गई थी। परन्तु बाद में पता चला कि उसकी बेटी सहेली के घर नहीं पहुँची। तथा ना मालूम कहां चली गई। उन्हें शक था कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिक लड़की को ऊना के बंगाणा से बरामद कर लिया है लड़की के ब्यान लिए जा रहे हैं। तथा उसे अर्की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!