दाड़लाघाट क्षेत्र के चाखड़ का युवक धर्मपुर में 04.68 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 नवंबर ) पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत इलाके में नशा तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू सोलन की पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु सोलन शहर, कुमारहट्टी, धर्मपुर, सनवारा व जाबली इत्यादि की ओर रवाना थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा सनवारा के नजदीक एक युवक जिसका नाम व पता सुनील कुमार निवासी गांव सुणी डाकघर चाखड़ तहसील अर्की (सोलन) आयु 30 साल पाया गया। पुलिस द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 04.68 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई। पुलिस ने नशा तस्करी में प्रयुक्त धाराओं के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला पुलिस थाना धर्मपुर में दर्ज किया गया। इस मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी सुनील कुमार उपरोक्त चिट्टा को धर्मपुर, सोलन व इसके आसपास युवाओं, छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में था। जिसके मनसूबों पर पानी फेरते हुए सोलन पुलिस द्वारा इसे पहले ही काबू कर लिया गया। वहीं आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना करने का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने की है।