दाड़लाघाट को मिली बहुउद्देशीय भवन की सौगात! युवाओं ने जताया अभार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 नवम्बर) दाड़लाघाट में पुराने पुलिस थाना परिसर को अब युवाओं के लिए पुस्तकालय, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों व महिला मंडलों के उत्पादों की बिक्री हेतु दुकानें, तथा विभिन्न बैठकों और गतिविधियों के आयोजन के लिए मीटिंग हॉल जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बीते 23 नवम्बर को विधायक संजय अवस्थी ने इसकी आधारशिला रखी है।
अजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भवन को स्थानीय जनता ,युवाओं और महिलाओं के लिए बहुउद्देशीय सामाजिक उपयोग हेतु आधुनिक रूप में विकसित कर समर्पित किया गया है।
इस अवसर पर अम्बुजा सीमेंट उद्योग यूनिट हेड मुकेश सक्सेना लैंड लूजर सभा अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ,मनोज गौतम कर्मचंद चौधरी,खगेश, अजय ठाकुर,अभिषेक,जतिन ,अभिषेक,कुनाल हिमांशु, हिमेश ,राहुल चौधरी व अन्य युवा मौजूद रहे।