दाड़लाघाट कॉलेज में वंदना और प्रियंका चुनी गई उपाध्यक्ष
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 19 जुलाई ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इतिहास विषय से संबंधित टाइम ट्रैवलर्स सोसाइटी व हिंदी विषय से संबंधित आत्माभिव्यक्ति सोसायटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
टाइम ट्रैवलर्स सोसाइटी का उपाध्यक्ष वंदना को तथा आत्माभिव्यक्ति सोसाइटी का उपाध्यक्ष प्रियंका को चुना गया।

इस अवसर पर इतिहास विषय की सहायक आचार्य भूवि शर्मा व हिंदी विषय की सहायक आचार्य रचना तनवर ने विद्यार्थियों के समक्ष विगत सत्र की विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
हिंदी व इतिहास विषय के सभी विद्यार्थियों ने इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
