राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो : ( 18 जुलाई ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस सोसायटी, ईको क्लब व एनर्जी क्लब के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस सोसायटी, ईको क्लब व एनर्जी क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस मौके पर क्लब और सोसाइटी से जुड़ी हुई गतिविधियों की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

प्रभारी सहायक आचार्य भूवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया गया।
रेड रिबन क्लब व रेड क्रॉस सोसायटी का अध्यक्ष प्रांचल व इको क्लब व एनर्जी क्लब का अध्यक्ष आंचल को चुना गया।

इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।