दाड़लाघाट कॉलेज में एड्स की दी जानकारी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 01 दिसंबर ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस मनाया गया।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस की थीम ‘ओवरकमिंग डिस्रप्शंस, ट्रांसफॉर्मिंग द एड्स रिस्पांस’ है। इस थीम का अनुसरण करते हुए रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर पोस्टर मेकिंग और रील निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हेमेंद्र सलारिया रहे।अपने वक्तव्य में उन्होंने एड्स के फैलाव व रोकथाम के बचाव पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों के नाम पर एड्स से जुड़े वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं पर रखे गए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गैलो टीम रही। दूसरे स्थान पर बरे टीम और तीसरे स्थान पर डेविड हो टीम रही।
प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए एड्स जागरूकता पर भी जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एड्स जागरूकता के संदर्भ में लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।
रेड रिबन क्लब की प्रभारी सहायक आचार्य भूवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एड्स जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एड्स से जुड़ी तमाम भ्रांतियों से जागरूक करवाना है। कार्यक्रम में सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को जल पान भी करवाया गया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।