दाड़लाघाट कॉलेज परिसर में एनएसएस ने लगाए 50 पेड़
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 23 अगस्त ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में एनएसएस इकाई ने पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति के सम्मान में राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही एक अनोखी पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत कॉलेज परिसर में 50 पेड़ लगाए।
इस अवसर पर एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हमें अपने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि मातृशक्ति के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना भी है।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रुचि रमेश ने इस पहल की सराहना की और एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से न केवल पर्यावरण संरक्षित होता है, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी जागृत होती है। इस अवसर पर सह-आचार्य मारग्रेट सेबेस्टियन, सहायक आचार्य पुनीत ठाकुर, डॉ. भावना आजाद, सहायक आचार्य अक्षय कुमार, सहायक आचार्य भुवी शर्मा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।