दाड़लाघाट के नवगाँव मे, खेत के किनारे मिला एक युवक का शव,जाँच में जुटी पुलिस

दाड़लाघाट के नवगाँव मे, एक खेत में मिला युवक का शव, करंट से मौत का है अंदेशा । जाँच में जुटी पुलिस



बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो (24 अगस्त) पुलिस थाना दाड़लाघाट  के अंतर्गत एक युवक का शव मिलने  का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  बीते मंगलवार को सूचना मिली थी कि नवगाँव के समीप एक खेत में किसी युवक का शव पड़ा है।  पुलिस ने   तुरंत मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया।

युवक की पहचान 32 वर्षीय हरजीत सिंह पुत्र नंद लाल गांव चमियारा जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अल्ट्राटेक बागा में ट्रक चलाता था और कुछ अन्य युवकों के साथ नवगांव में आया हुआ था।

 

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया: में युवक को करंट लगने के कारण मौत होना बताया जा रहा है हालांकि अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मृतक की असली मौत का कारण पता लग पाएगा। 

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया से युवक की मौत करंट लगने के कारण लग रही है बकौल पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण का पता लगेगा। मामला दर्ज कर लिया है तथा आगमी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!