
कांगरीधार में 28 मई से देवी भागवत का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : (27 म ई) क्षेत्र के कांगरीधार (चाखड़) में बाडू-बाडा़ विकास समिति द्वारा 28 मई से 05 जून तक श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक परम पूज्य अचार्य रोशन लाल कौशल शास्त्री व्यासपीठाश्रित होकर भागवत पुराण कथा का रसास्वादन करवाएंगे।
बाडू बाडा़ विकास समिति ने सभी भक्तों को कथा में भाग लेने का आग्रह किया गया है। सदस्यों ने बताया कि कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक रहेगा।
