
13 April 2021
बाघल टाइम्स
विद्युत उपमंडल दाडलाघाट के अंतर्गत अनुभाग दाड़लाघाट,धुंदन,नवगांव व भराडीघाट में 16 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ई सिस्टम के सहायक अभियंता चमाकडी हरवंश लाल ने बताया कि विद्युत उपमंडल 132 केवी चमाकडी पुल में बिजली के आवश्यक रखरखाव हेतु प्रात 10:00 बजे से 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।
