
दाड़लाघाट की कशिश ठाकुर ने नीट यूजी परिक्षा की पास, बनेगी डॉक्टर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 जून) नीट यूजी 2023 के परिणाम में दाड़लाघाट से कशिश ठाकुर ने पहले ही प्रयास में 564 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस के लिये अपना स्थान सुनिश्चित किया। कशिश ठाकुर ने अपनी पढ़ाई कक्षा ग्यारवीं तक DAV दाड़लाघाटऔर उसके उपरांत उपरांत 12वीं की परीक्षा शिमला से उत्तीर्ण की। कशिश ठाकुर के पिता लच्छी राम ठाकुर वर्तमान में बीआरसीसी समग्र शिक्षा अभियान अर्की में तथा माताजी विज्ञान अध्यापिका राजकीय उच्च विद्यालय कश्लोग में कार्यरत हैं। बातचीत करते हुए कशिश ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों तथा अपने माता पिता को दिया।
