दाड़लाघाट (अर्की) के युवक ने अपने ही दोस्त का कर दिया मर्डर, मामला दर्ज

 युवक ने अपने ही दोस्त का कर दिया मर्डर, मामला दर्ज

बाघल टाइम्स

शिमला : ( 08 अप्रैल ) पुलिस थाना ठियोग (शिमला) सैंज में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार ठियोग सैंज में बीते 07 अप्रैल को एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान रवि कुमार (35) निवासी नलोट सुंदरनगर मंडी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि रवि की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। रवि की अपनी जेसीबी मशीन थी। वहीं आरोपी अनिल कुमार आयु 24 वर्ष गांव रौडी़ डाकघर दाड़लाघाट तहसील अर्की (सोलन) का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

वह सैंज के भोटका मोड़ पर वर्कशॉप चलाता है। बताया जा रहा है कि रवि और अनिल दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों में किस बात को लेकर लड़ाई हुई, पुलिस अब इसका पता लगा रही है। पुलिस को दी शिकायत में बासा सैंज निवासी कुलदीप सिंह  ने बताया कि सोमवार शाम करीब 05 बजे रवि उनकी दुकान पर आया। वह अक्सर उनकी और अनिल की वर्कशॉप पर आता रहता था। रवि जैसे ही अनिल की वर्कशॉप में गया तो उसके वहां जाने के बाद अनिल की दुकान से शोर सुनाई दिया। ऐसे में जब कुलदीप बाहर निकला तो देखा कि अनिल फोन पर किसी से बात कर रहा था और कह रहा था कि उसने एक व्यक्ति को मार डाला है।

 

शिकायतकर्ता ने अनिल की दुकान के बाहर पहुंचने पर देखा तो रवि फर्श पर पड़ा था और फर्श पर काफी खून बह रहा था। यह सुनकर दूसरे लोग भी मौके पर पहुंच गये।

 

अनिल और दूसरे लोग रवि को उसकी कार एच०पी० 31बी – 8314 में डाला और ठियोग अस्पताल की तरफ ले गए। लेकिन रवि ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अनिल ने अपनी वर्कशॉप में रखे औजारों से रवि पर हमला कर उसकी हत्या की है।

पुलिस थाना ठियोग के थाना प्रभारी जसवंत सिंह द्वारा इस मामले की जांच की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!