
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट(21जून)

ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के स्यार गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 दिन का कोविड स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया। कैंप दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम भाटिया तथा उप प्रधान हेमराज की देखरेख में लगाया गया।
पंचायत प्रधान बंसी भाटिया ने बताया कि स्क्रीनिंग कैंप में सभी लोगों के आरटी-पीटीसीआर परीक्षण किए गए।उन्होंने बताया कि गांव के लोगों में कोविड-19 के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए काफी उत्साह देखा गया।
युवाओं , महिलाओं,बुजुर्गों ने इस टेस्ट को करवाने में काफी रूचि दिखाई और बिना किसी संकोच के बढ़-चढ़कर इस कैंप में भाग लिया।इस गांव के कुल 103 लोगों के आरटीपीसीआर टैस्ट परीक्षण किए गए। उन्होने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में जो लोग पॉजिटिव आएंगे बाद में उन लोगों के परिवार के सदस्यों के टेस्ट भी करवाए जाएंगे।
