
26 March 2021
बाघल टाइम्स
ईएसआई अस्पताल दाड़लाघाट में पिछले करीब दो सालों से नेत्र अधिकारी के ना होने से आंखों के मरीजो को काफी परेशान झेलनी पड़ रही है। शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दाड़लाघाट में बना यह अस्पताल करीब 18 से ज्यादा पंचायतो का केंद्र बिंदु माना जाता है। जिस इस अस्पताल में रोजाना 100 से अधिक ओपीडी होती है।
बता दें दाड़लाघाट में काफी वर्षो से सीमेंट प्लांट भी स्थापित है। जहां धूल मिट्टी होने के चलते लोगों को आंखों की परेशानी रहती हैं। इसके अलावा यहां ट्रक वाहनों सहित अन्य वाहन चालको की संख्या भी ज्यादा है। जिन्हें लाइसेंस बनाने या रिन्यू करवाने के लिए मेडिकल की आवश्यकता होती है। वंही यह समस्या स्थानीय दुकानदारों को भी रहती है।
मोहनलाल शर्मा , भूपेंद्र , मुनीश कुमार, कृष्णचन्द, लोकेश ठाकुर, महेंद्र, अनूप, रमेश, सचिन, हर्षित, साहिल, कुलदीप, प्रेम केशव, जगदीश ठाकुर सहित अन्य लोगों का कहना है कि पिछले दिनों उन्हें लाइसेंस बनाने को लेकर मेडिकल करवाने को कहा गया था लेकिन नेत्र अधिकारी के ना होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिस कारण उन्हें शिमला या सोलन जैसे शहरोंं की ओर रुख करना पड़ा। इन लोगों ने सरकार व विभाग से अस्पताल में चल रहे नेत्र चिकित्सक के पद को जल्द से जल्द भरने की मांग की है।
क्या कहते हैं अधिकारी ?
बीएमओ अर्की राधा शर्मा ने बताया कि इस बारे विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है तथा जल्द ही नेत्र अधिकारी की तैनाती कर दी जाएगी।
