दाडलाघाट में एक व्यक्ति के साथ मारपीट : मामला दर्ज ।

19 March 2021

बाघल टाइम्स(दाड़लाघाट)

पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत रास्ता रोककर मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी शिकायत में अमीर खान पुत्र सलीम महोम्मद गांव रट जिला बिलासपुर जो हाल में गांव छामला (नवगांव) रहते ने कहा है कि यह डुगनिहार में हेमराज पुत्र शंकर लाल गांव सरडमरास के साथ शाजा होटल करता था।इन दोनो ने एक वर्ष तक शाजा होटल किया इनका एक वर्ष बाद दूकान का लेन-देन उसी समय खत्म हो गया था,उसके बाद यह अपना निजि कार्य करता है।

18 मार्च को यह अपनी छोटी गाड़ी जिसका नंबर एचपी-51-ए-1602 को लेकर रौड़ी की तरफ से अपने घर छामला को आ रहा था तो,उसने अचानक रास्ते मे इसकी गाड़ी रोकी इसके साथ उपरोक्त व्यक्ति हेमराज व इन्द्र ने मारपीट की।उपरोक्त व्यक्ति ने इससे ज़बरदस्ती गाड़ी को अपने कब्जे मे ले लिया और इसे धमकी दी,की इस गाड़ी को यह वापिस नहीं करेगे।उपरोक्त व्यक्ति इसे जान से मार सकते है,इसे उपरोक्त व्यक्ति से खतरा है।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 341,323,506,34 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!