दसेरन के लल्हाणा गाँव में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा।

image

30 March 2021

बाघल टाइम्स

ग्राम पंचायत दसेरन के गांव लल्हाणा में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।पखवाड़े का आयोजन ग्राम पंचायत दसेरन व अंबुजा फाउंडेशन द्वारा किया गया।पंचायत प्रधान मीना देवी ने समस्त महिलाओं के साथ मिल कर पंचायत के विभिन्न वार्डो की साफ सफाई की और लोगों को इसको लेकर जागरूक भी किया।इस मौके पर महिलाओं ने अपने अपने गांव के आम रास्तों। तथा सार्वजनिक जगहों सहित नालियों से कूड़ा कचरा उठा कर उसका निष्पादन किया।रास्तों के साथ उगी अनावश्यक झाड़ियों और घास को भी काटा गया।
इस दौरान सभी महिलाओं ने घर घर जाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान मीना देवी,वार्ड सदस्य रामप्यारी,आशा वर्कर वीना,अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से स्वास्थ्य सखी स्नेहलता,शकुंतला,मीना,शीला,धनवंती,विमला देवी,भागीरथी,जीवनलता,हीरादेई,कमलेश,विमला,शीला,किरण,सुनीता,कांता,रमा देवी सहित महिला मंडल लल्हाणा की समस्त महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!