
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (27 जुलाई) सोलन जिला नंबरदार यूनियन की बैठक सब तहसील दाड़लाघाट में नायब तहसीलदार इंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई
बैठक में नंबरदारों ने प्रस्ताव पारित किया कि सरकार द्वारा जारी की गई 2006 की उस अधिसूचना को रद्द किया जाए जिसके अंतर्गत नंबरदारों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक रखी गई है।
प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि इस पद पर नंबरदार कई दशकों से कार्य कर रहे हैं लेकिन उनकी कार्यशैली के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं है अतः जिन नम्बरदारों के पास अभी मैट्रिक का प्रमाण पत्र नहीं है,उन्हें इस अधिसूचना को रद्द कर उसमें छूट दी जाए । बैठक के दौरान यह मांग भी की गई कि नंबरदार कोरोना काल में भी पूरी लगन से सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं,इस बढ़ती महंगाई में नंबरदारों का मानदेय बढ़ाया जाए।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री भीम सिंह चौहान,जिला प्रधान राजेंद्र ठाकुर,उप तहसील दाड़ला के प्रधान नंद लाल ठाकुर,महासचिव अर्की प्रताप सिंह,महासचिव दाड़ला कुलदीप चंदेल,कोषाध्यक्ष अनीता शर्मा,मंसाराम ठाकुर,तीर्थ राम शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
