बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (07 जुलाई )नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन की छात्रा रिधिमा ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की दसवीं की परीक्षा में 99.1% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।रिधिमा ने 700 में से 694 अंक लेकर विद्यालय,अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन किया है।कुमारी स्नेहा ने 670/700 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान,कुमारी हिमांशी ने 664/700 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान,कुमारी प्रेरणा ने 648/700 अंक प्राप्त करके चौथा स्थान,कुमारी हिमानी ने 634/700 अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान,कार्तिक शर्मा न 620/700 अंक प्राप्त करके छठा स्थान,और भूपेश ठाकुर ने 607/700 अंक प्राप्त करके सातवां स्थान हासिल किया।इस प्रकार विद्यालय की छात्राओं ने 600 से अधिक अंक लेकर उत्कृष प्रदर्शन किया है।प्रधानाचार्या भीमा वर्मा ने बच्चों की के अव्वल प्रदर्शन को देखते हुए बच्चों,अभिभावकों व अध्यापकों को उत्कृष्ट परिणाम आने पर बधाई दी।