
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
(23 मई)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता हेमराज के अनुसार शाम को वह छामला में था तथा सड़क की तरफ इसका ट्रक/ट्राला नंबर एचपी-03डी-3655 खड़ा हुआ था और गाड़ी का चालक राकेश कुमार गाड़ी का सामान लेने के लिये बाहर गया कि तभी बिलासपुर की तरफ से एक सफेद रंग की ट्रैक्सी गाड़ी नंबर एचपी-01ए-4305 तेज रफ्तारी से आई तथा सड़क के किनारे खड़े इसके ट्रक के पिछले टायर से टक्करा गई ।
गाड़ी में अगली सीट पर चालक के साथ बैठे व्यक्ति के सिर में गहरी चोट आई ,लेकिन कार चालक रूका नहीं और वह गाड़ी को वंहा से भगा कर ले गया।
इसने गाड़ी का पिछा किया तथा वेटरनरी मोड़ दाड़लाघाट के पास गाड़ी को रोका।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ तेज रफ्तार तथा लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है ।
