
बाघल टाइम्स
21 सितंबर – कंडाघाट की ग्राम पंचायत तूंदल के गांव थाना में पानी के टैंक में एक तेंदुआ शावक गिरने से मौत हो गई ।
जानकारी अनुसार सोमवार देर रात थाना गांव के एक पानी के टैंक के पास से तेंदुए के दहाड़ने की आवाजे आई । ग्रामीणों ने टैंक के पास जाकर देखा कि एक तेंदुए का शावक पानी में गिरा है । इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी उन्होंने तुरन्त इसकी जानकारी स्थानीय वन रक्षक ओम प्रकाश को दी।
इसके बाद वन कर्मी और ग्रामीणों की सहायता से शावक को दस फुट गहरे टैंक से बाहर निकाला । पानी से बाहर निकालने के कुछ समय तक शावक जीवित रहा लेकिन कुछ समय पश्चात् शावक की मौत हो गई ।

उधर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा शावक का दाह संस्कार करने के निर्देश दिए गए जिसके पश्चात् मंगलवार दोपहर तेंदुए का दाह संस्कार कर दिया गया ।
