
27 April 2021
बाघल टाइम्स
(शिमला)
प्रदेश में कोरोना की मार झेल रही जनता को आगामी दिनों में और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी मांगों को लेकर अडे़ प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों ने तीन मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। ऑप्रेटर यूनियन ने चेतावनी दी है कि राज्य में तीन मई से निजी बसों के पहिए पूरी तरह से थम जाएंगे।
प्रदेश में जिला स्तर पर निजी बस ऑपरेटर यूनियन द्वारा उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को पहले ही ज्ञापन साैंपे गए हैं । राजधानी शिमला में भी उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है और तीन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव रमेश कमल ने कहा कि जिलाधीश के माध्यम से प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है, जिसमें अंतिम बार मांग की गई है कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी टैक्स माफी एवं वर्किंग कैपिटल की मांग को नहीं माना गया तो तीन मई को रूट परमिट एवं बसों की चाबी जिलाधीश के माध्यम से सरकार को सौंप देंगे।
महासचिव रमेश कमल ने कहा कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन करने के लिए एवं अपनी मांगें मनवाने के लिए तीन मई के बाद रूट परमिटों को जमा करने के उपरांत निजी बस ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर पिछले आठ महीने से टैक्स माफी की मांग एवं वर्किंग कैपिटल की मांग लगातार करते आ रहे हैं। सरकार द्वारा भी बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब ऑपरेटरों के सब्र का बांध टूट गया है। अगर एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं की गई, तो ऑपरेटर तीन मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
