
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 सितम्बर) उपमंडल अर्की के ग्राम पंचायत कोटली में तहसील कल्याण अधिकारी गौतम शर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के पात्र लोगों को मकानों के लिए अनुदान सहायता के बारे में जानकारी दी । इसके अलावा बृद्धा अवस्था पेंशन और अन्य कई प्रकार की अनुदान सहायता जैसी जानकारियां पंचायत प्रतिनिधियों को दी ।
इस अवसर पर प्रधान यश पाल कश्यप, उप प्रधान जय प्रकाश, पंचायत सचिव दिला राम गर्ग, वार्ड सदस्य राम प्रकाश रावत, नर्वदा, जगदीश ठाकुर, सावित्री व मंजु शर्मा सहित तकनीकी सहायक हितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

.
