तकनीशियन पराग ने किया सफल प्रसव

image

22 March 2021

बाघल टाइम्स,

 
108 एम्बुलेंस में तैनात कर्मचारियों ने एक महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। रविवार रात को मानण से 108 नम्बर पर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त गांव की एक महिला दीपाश्वरी पत्नी मुकेश को प्रसव पीड़ा हो रही है। महिला को अस्पताल लाने के लिये अर्की से तकनीशियन पराग और चालक सहित मानण पहुंचे। अभी गाड़ी मानण से अर्की की तरफ आ रही थी तो रास्ते में ही उक्त महिला की तबीयत खराब होने लगी।

 उसकी तबीयत खराब होते देख उसे प्राथमिक उपचार भी दिया गया पर उसकी हालत में सुधार न होने पर तकनीशियन पराग व चालक राज कुमार ने वाहन में ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया। महिला ने एम्बुलेंस में ही रात करीब 2 बजकर 43 मिनट पर एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनो ही स्वस्थ है और उन्हें अर्की अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!