
डुमेहर में होगा 5 लाख का दंगल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 जून) उपमंडल अर्की के डुमेहर में भारी दंगल का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के सदस्य देवरूप शर्मा ने बताया कि यह दंगल 5 लाख का होगा ।
शर्मा ने बताया कि 9 जून शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस दंगल में हिमाचल प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, तथा पंजाब के पहलवान जोर आजमाइश करेंगे।
उन्होंने बताया कि दंगल करीब 3:00 बजे शुरू हो जाएगा।
