
बाघल टाइम्स
अर्की (21जून )
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति से चिट्टे पकड़ने को लेकर मामला दर्ज हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय पुलिस कर्मी भूमती की तरफ गश्त पर थे।

जैसे ही पुलिस टीम सरोग नाला के पास पहुंची तो एक व्यक्ति भूमति की तरफ पैदल आ रहा था, कि अचानक पुलिस की गाडी को सामने आता देखकर घबरा गया और अपने हाथ से एक पुडिया को नीचे नाला में फैंककर भागने लगा । लेकिन पुलिस ने पुड़िया सहित व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की ।
डी एस पी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हितेश कुमार पुत्र नंदलाल निवासी गांव चुनाड़ (भूमति ) से 59.95 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
