डुमेहर पंचायत में कांग्रेस यूनिट का हुआ गठन प्रताप सिंह चुने अध्यक्ष, ओम प्रकाश बने कोषाध्यक्ष


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (14अगस्त) ग्राम पंचायत डुमेहर में पंचायत स्तरीय कांग्रेस कमेटी का गठन मंडल अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें प्रताप ठाकुर को कमेटी अध्यक्ष चुना गया वहीं सुंदर सिंह पाल ,बलदेव , हेमराज तथा हरीश को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई । मुनीलाल पाल जितेंद्र कुमार को महासचिव तथा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश को बनाया गया।
इसी कड़ी में दिनेश शर्मा, नरेंद्र पाल, अमर सिंह पाल तथा तिलक राज को सचिव तथा नेक चंदपाल को प्रेस सचिव की कमान सौंपी गई
इसके अलावा लेखराम , लाल चंद, सतीश, चरण दास, ज्ञान कौंडल, विपतू राम, सोहन लाल, बच्चन दास, जितेंद्र मदन गर्ग, भीष्म सिंह पाल, इंदर सिंह पाल, कृष्ण चंद्र, खेमराज अरोड़ा तथा अतर सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया ।
इससे पूर्व पंचायत स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें आने वाले विधानसभा के उपचुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह पाल, महासचिव जीत राम ठाकुर, राकेश ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार, ललित मोहन ठाकुर सचिव ब्लॉक कॉन्ग्रेस अर्की,अशोक भारद्वाज अध्यक्ष युवा कांग्रेस अर्की, बी,डी,सी सदस्य प्रताप ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!